कौशांबी, 22 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार दोपहर पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद एक ग्राहक ने गोली चला दी जिससे पेट्रोल पंप की मालकिन और उसका बेटा गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र के दुल्हापुर गांव स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर शुक्रवार को पूर्वाह्न 11 बजे पड़ोस के गांव सेवढ़ा निवासी एक युवक मोटरसाइकिल लेकर आया और 100 रुपये का पेट्रोल भरवाया।
उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप की मालकिन ननकी देवी के बेटे दीपेंद्र सिंह ने ग्राहक से 150 रुपये का तेल भरे जाने की बात कह कर 50 रुपये और मांगे, लेकिन ग्राहक ने ज्यादा पैसे देने से मना कर दिया जिससे दोनों में वाद-विवाद होने लगा।
श्रीवास्तव ने बताया कि इसके बाद उक्त युवक अपने गांव से अन्य लोगों को बुलाकर लाया और पेट्रोल पंप पर मारपीट की और तमंचे से गोलियां चलाईं जिससे दीपेंद्र सिंह के पेट में और पेट्रोल पंप मालकिन ननकी देवी के हाथ में गोली लगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों से उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है और उनके घरों पर दबिश दी जा रही है।
भाषा
सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र के बरेली में मोहपाश गिरोह की सरगना गिरफ्तार
12 hours agoभक्ति के नाम पर ‘दिखावा’ करती है भाजपा : सपा…
13 hours agoसपा ने आयोग से मांगी उपचुनाव में हारी हुई सीटों…
13 hours ago