प्रतापगढ़ (उप्र), 13 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक अस्पताल में एक विचाराधीन कैदी की रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह कैदी प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद था, जिसे सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जिला कारागार के उपजेलर आफताब अंसारी ने बताया कि वाराणसी के रहने वाले सतीश यादव (32) को प्रशासनिक आधार पर चार सितंबर, 2022 को सेंट्रल जेल नैनी से प्रतापगढ़ जिला जेल में स्थानांतरित किया गया था।
कैदी के खिलाफ वाराणसी में हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज थे।
उन्होंने बताया कि यादव को सीने में दर्द के कारण शनिवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन रात आठ बजकर 40 मिनट के आसपास उसे छुट्टी दे दी गई।
अधिकारी ने बताया हालांकि उसकी (यादव) हालत बिगड़ गई और रविवार की सुबह उसे फिर से भर्ती कराया गया और लगभग सात बजे उसकी मौत हो गई।
अंसारी ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचित कर दिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश: राहुल ने प्रभात पांडे के पिता से कहा,…
10 hours ago