उन्नाव, 11 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार सुबह बारिश के कारण एक कच्ची दीवार ढहने से एक बुजुर्ग व्यक्ति और उनके पोते की दबकर मौत हो गयी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उप जिलाधिकारी रामदेव निषाद ने बताया कि अजगैन कोतवाली क्षेत्र के बकतौरी खेड़ा गांव में बुधवार सुबह तेज बारिश के कारण एक कच्ची दीवार अचानक ढह गई।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान मवेशियों को खोल रहे बद्री प्रसाद (70) और उनके पोते महेंद्र (30) दीवार के मलबे में दब गये।
अधिकारी ने बताया कि दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकालकर हसनगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
निषाद ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
9 hours ago