फर्रुखाबाद, 27 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र में इटावा-बरेली मार्ग पर एक ट्रक ने पिकअप वाहन को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे पिकअप चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार यह घटना शनिवार रात की है जब पिकअप वाहन मथुरा से फर्रुखाबाद की ओर आ रहा था। इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ओम प्रकाश गुप्ता (50) और पिकअप वाहन के चालक (लगभग 45 वर्ष) की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि चालक का नाम-पता मालूम करने का प्रयास किया जा रहा है। हादसे में घायल हुए अन्य लोगों की हालत स्थिर बताई गई है। इस मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लखनऊ में बैंक में चोरी के तीन आरोपी पुलिस से…
41 mins ago