प्रतापगढ़ (उप्र), 31, दिसंबर (भाषा) जिले के मानधाता पुलिस थाने और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में निरंकारी भवन के निकट शिवरा गांव में पुलिस मुठभेड़ में एक हत्यारोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे उसके एक साथी समेत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से एक तमंचा, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि मानधाता पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक सुभाष यादव और स्वाट टीम प्रभारी सुनील कुमार यादव की संयुक्त कार्रवाई के तहत बीती रात मुठभेड़ में हत्या का आरोपी फुल्लू उर्फ सुहेल गोली लगने से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि फुल्लू और उसके साथी दिलशाद निवासी शिवरा, थाना मानधाता को गिरफ्तार करके पुलिस ने उनके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, 32 बोर की पिस्तौल, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया है।
पुलिस आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर रही है। गिरफ्तार लोगों पर 26 दिसंबर को गांव के ही मोहम्मद शमीम की हैंसी चौराहे पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। इस संबंध में पांच आरोपियों के विरुद्ध हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज है।
भाषा सं राजेंद्र मनीषा संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्नाव में 90 वर्षीय महिला की हत्या, लूट के दो…
4 hours ago