उत्तर प्रदेश: विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार |

उत्तर प्रदेश: विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 07:55 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 7:55 pm IST

गोरखपुर, 21 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगने और जाली वीजा व फर्जी हवाई टिकट मुहैया कराने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरेंद्र और राजन यादव के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि ये लोग विदेश यात्रा कराने के नाम पर भी लोगों से पैसे ऐंठते थे और उन्हें फर्जी यात्रा दस्तावेज मुहैया कराते थे।

श्रीवास्तव ने बताया, “हरेंद्र को चौरी चौरा से और राजन यादव को गोरखपुर जिले के झंगहा इलाके से गिरफ्तार किया गया।”

पुलिस ने बताया कि हरेंद्र गोरखपुर के चौरी चौरा थाने के बेलवा बाबू गांव का रहने वाला है जबकि राजन यादव बिहार के गोपालगंज जिले के उचकांव के पिडरा बेलसारा गांव का रहने वाला है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)