उत्तर प्रदेश : आगरा ‘एक्सप्रेस-वे’ पर सड़क हादसे में दो विदेशी महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत |

उत्तर प्रदेश : आगरा ‘एक्सप्रेस-वे’ पर सड़क हादसे में दो विदेशी महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश : आगरा ‘एक्सप्रेस-वे’ पर सड़क हादसे में दो विदेशी महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत

Edited By :  
Modified Date: October 13, 2024 / 12:34 PM IST
,
Published Date: October 13, 2024 12:34 pm IST

इटावा, 13 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-लखनऊ ‘एक्सप्रेस वे’ पर एक ट्रक से टक्कर होने पर कार में सवार दो विदेशी महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने बताया कि ऊसराहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ‘एक्सप्रेस वे’ पर शनिवार रात लखनऊ से दिल्ली आ रही एक कार अपने आगे चल रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और वाहन में सवार लोगों को निकालने के लिए पुलिस के मशक्कत करनी पड़ी।

अधिकारी ने बताया कि कार में सवार अफगानिस्तान की रहने वाली 30 वर्षीय नाज और उसकी रूसी मित्र 20 वर्षीय कैथरीन तथा दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन के रहने वाले कार चालक संजीव (40) की मौके पर मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि इनके अलावा कार में सवार नाज की बहन अतिफा (25), क्रिस्टीन (20) और दिल्ली के अंबेडकर नगर का रहने वाला राहुल (38) गंभीर रूप से घायल हो गए।

वर्मा ने बताया कि घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)