सीतापुर (उप्र), 25 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पुलिस ने एक शिक्षक को नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उससे मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शिक्षक ने नाबालिग छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का भी प्रयास किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दिनेश शुक्ला ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बुधवार को बताया कि जिले के महमूदाबाद क्षेत्र में मंगलवार को एक स्कूल की कक्षा छह में पढ़ने वाली छात्रा को उसके शिक्षक संजय गुप्ता ने उसकी बात नहीं मानने पर उसे पीटने और परीक्षा में अनुत्तीर्ण करने की धमकी दी और उसे रास्ते से जबरन अपने घर ले जाकर उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की।
शुक्ला ने बताया कि छात्रा जब अपने घर नहीं पहुंची तो परिजन ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच, गुप्ता के घर से लड़की के चीखने की आवाज सुनकर मुहल्ले के लोग उसके घर में घुस गये और पूरा माजरा देखकर उन्होंने गुप्ता की जमकर पिटाई की।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करके उसे स्थानीय अस्पताल ले गयी, लेकिन हालत गम्भीर होने की वजह से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
शुक्ला ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 126 (2) (बंधक बनाना) के साथ-साथ यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं. सलीम सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रक में फंसकर 300 मीटर तक घिसटते रहे युवक
7 hours agoसमाज को बांटने का काम कर रहे कांग्रेस और उसका…
8 hours agoअज्ञात वाहन की टक्कर से कांस्टेबल की मौत
8 hours ago