बांदा, एक नवंबर (भाषा) बिहार के ललितपुर जिले के बानपुर थाना क्षेत्र के दैपारा-भरोनी गांव में शुक्रवार को शराब के नशे में एक व्यक्ति और उसके बेटों के बीच हुई मारपीट के दौरान एक बेटे की मौत हो गई। इस सिलसिले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ललितपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दैपारा-भरोनी गांव में शुक्रवार को शराब के नशे में चिमन अहिरवार और उसके बेटों के बीच मारपीट हो गयी और इस दौरान उसके एक बेटे प्रेम (32) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में बानपुर थाने में सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता चिमन अहिरवार (55) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत
रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मैं मंत्री पद से हटाए जाने के लिए तैयार हूं:…
3 hours agoआगरा में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, 18…
6 hours agoउप्र : मां और चार बहनों की हत्या मामले में…
7 hours ago