उप्र : परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले में आरोपी की तलाश तेज |

उप्र : परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले में आरोपी की तलाश तेज

उप्र : परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के मामले में आरोपी की तलाश तेज

:   Modified Date:  November 8, 2024 / 12:38 AM IST, Published Date : November 8, 2024/12:38 am IST

वाराणसी (उप्र), सात नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भेलूपुर क्षेत्र में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या के दो दिन बाद पुलिस ने मामले के मुख्य संदिग्ध एक रिश्तेदार की तलाश तेज कर दी है जो घटना के बाद से लापता है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस किरायेदारों से भी पूछताछ करने वाली है, जिनके मुंबई में होने का पता चला है।

अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बृहस्पतिवार को शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

घटना सोमवार रात भैदानी इलाके की है। राजेंद्र गुप्ता का शव मंगलवार दोपहर उनके घर से करीब 10 किलोमीटर दूर मिला, जबकि उनकी पत्नी नीतू (45), बेटे नवनेंद्र (25) और सुबेंद्र (15) और बेटी गौरांगी (16) की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस उपायुक्त गौरव बंसवाल ने बताया कि राजेंद्र की मां से पूछताछ पर मृतक का भतीजा ही आरोपी के रूप में सामने आया है।

बंसवाल ने बताया कि भतीजे विक्की की जहां-जहां लोकेशन मिल रही वहां तलाश के लिए पुलिस टीम भेजी गई हैं।

उन्होंने बताया कि अभी पुलिस की छह टीम आरोपी की तलाश में जुटी है और इस घटना में सिर्फ रंजिश ही नहीं, बल्कि संपत्ति विवाद भी सामने आ रहा है।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि 1997 में राजेन्द्र गुप्ता पर अपने भाई, उसकी पत्नी और पिता की हत्या का आरोप लगा था लिहाजा नयी वारदात को लेकर पहला शक राजेंद्र पर ही था, मगर घटना के कुछ देर बाद रोहनिया क्षेत्र में पुलिस को एक निर्माणाधीन मकान से राजेन्द्र गुप्ता का भी शव मिला जिसे भी गोली मारी गयी थी।

शुक्ला ने बताया कि राजेंद्र की मां ने पूछताछ में पुलिस को पारिवारिक विवाद की बात बताई थी। हत्याकांड के बाद विक्की नामक एक रिश्तेदार अभी तक लापता है जिसका मोबाइल फोन भी बंद है। विक्की बेंगलुरु में काम करता था और दीपावली में घर आया था।

उन्होंने बताया कि राजेंद्र के भेलूपुर के भैदैनी स्थित मकान पर किराए पर रहने वाले बिहार निवासी तीन युवकों की भी तलाश की जा रही है जिनकी लोकेशन मिल गयी है। उन्होंने बताया कि वे मुंबई में हैं और पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।

भाषा सं. सलीम जफर खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)