उत्तर प्रदेश: सपा ने निर्वाचन आयोग को मीरापुर के 52 बूथों पर पुर्नमतदान की मांग वाला ज्ञापन दिया |

उत्तर प्रदेश: सपा ने निर्वाचन आयोग को मीरापुर के 52 बूथों पर पुर्नमतदान की मांग वाला ज्ञापन दिया

उत्तर प्रदेश: सपा ने निर्वाचन आयोग को मीरापुर के 52 बूथों पर पुर्नमतदान की मांग वाला ज्ञापन दिया

:   Modified Date:  November 21, 2024 / 07:36 PM IST, Published Date : November 21, 2024/7:36 pm IST

लखनऊ, 21 नवंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बृहस्पतिवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 52 बूथों पर पुर्नमतदान कराने की मांग की।

विधानसभा की नौ सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान हुआ था और इसमें मीरापुर सीट भी शामिल थी।

इससे पहले सपा नेताओं ने अनेक स्थानों पर धांधली और पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की शिकायतें भी आयोग से की थीं।

सपा ने बृहस्पतिवार को एक बयान जारी कहा कि प्रदेशाध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बृहस्पतिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 52 बूथों पर पुर्नमतदान कराने की मांग की।

उन्होंने मतदाताओं को मतदान करने से रोकने के लिए, जान से मारने की धमकी देने वाले ककरौली थानाध्यक्ष राजीव शर्मा को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजने की भी मांग की।

सपा ने बयान में राजीव शर्मा की सेवाएं समाप्त करने और निरीक्षक बबलू कुमार, कस्बा प्रभारी वीरेन्द्र, निरीक्षक एचएन सिंह, निरीक्षक महावीर चौहान, महिला थाना प्रभारी संगीता चौहान, उपनिरीक्षक अनिल कुमार तोमर, थानाध्यक्ष सुनील कसाना, निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार और निरीक्षक बुलन्दशहर प्रेमचन्द्र शर्मा सहित सभी दोषी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुये कहा, “” मीरापुर के ककरौली थानाध्यक्ष को निर्वाचन आयोग द्वारा तुरंत निलंबित किया जाए क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर मतदाताओं को मतदान करने से रोक रहे हैं।”

इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी को रिवाल्वर के दम पर महिलाओं को मतदान करने से कथित तौर पर रोकते हुए देखा जा सकता है।

भाषा जफर जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)