उत्तर प्रदेश: पुलिस ने फरार कबाड़ कारोबारी को नयी दिल्ली से हिरासत में लिया |

उत्तर प्रदेश: पुलिस ने फरार कबाड़ कारोबारी को नयी दिल्ली से हिरासत में लिया

उत्तर प्रदेश: पुलिस ने फरार कबाड़ कारोबारी को नयी दिल्ली से हिरासत में लिया

Edited By :  
Modified Date: October 10, 2024 / 09:17 PM IST
,
Published Date: October 10, 2024 9:17 pm IST

गाजियाबाद, 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश और साइबर अपराध पुलिस ने कबाड़ कारोबारी जावेद मीरपुरिया (32) को नयी दिल्ली से हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इससे पहले दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत ने आरोपी की ट्रांजिट रिमांड उत्तर प्रदेश को सौंप दी थी।

अधिकारी ने बताया कि जावेद मीरपुरिया (32) को मंगलवार रात इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से दिल्ली पुलिस ने उस समय गिरफ्तार किया, जब वह दुबई भागने की फिराक में था।

उन्होंने बताया कि मीरपुरिया को आव्रजन विभाग ने रोका और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा को सौंप दिया।

मीरपुरिया के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने ‘लुकआउट नोटिस’ जारी किया हुआ था।

पुलिस उपायुक्त नगर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मीरपुरिया ने अपने पिता के साथ कबाड़ कारोबारी के तौर पर काम करना शुरू किया और इस दौरान उसने मोबाइल टावरों के रेडियो रिसीवर यूनिट चुराना सीखा।

अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में मीरपुरिया ने कबूल किया कि उसने व्यापारिक संबंध बनाए और कबाड़ के बिलों के जरिए नेपाल और चीन में चोरी के उपकरणों की आपूर्ति की।

उन्होंने बताया कि इसके बाद मीरपुरिया ने यहां अलग-अलग शहरों में एक दर्जन चोरों का गिरोह बना लिया, जो मोबाइल टावरों से उपकरण चुराने में माहिर थे।

पुलिस ने बताया कि साइबर अपराध पुलिस ने तीन अक्टूबर को उसके छह साथियों को गिरफ्तार कर 35 लाख रुपये कीमत के चोरी के उपकरण बरामद किए थे। भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)