उत्तर प्रदेश : आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत, तीन अन्य लोग झुलसे |

उत्तर प्रदेश : आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत, तीन अन्य लोग झुलसे

उत्तर प्रदेश : आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत, तीन अन्य लोग झुलसे

:   Modified Date:  June 24, 2024 / 05:37 PM IST, Published Date : June 24, 2024/5:37 pm IST

बिजनौर, 24 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, थाना शेरकोट के मुबारकपुर गावड़ी में एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दो मोटरसाइकिलों से घर लौट रहे चार लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गयी, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गये।

अफजलगढ़ की पुलिस क्षेत्राधिकारी अर्चना सिंह ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना रामगंगा पुल के निकट हुई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों लोगों को धामपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उनमें से एक रूपेंद्र (32) को मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि वहीं तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान अरविंद, अनिल और ओमप्रकाश के रूप में हुई है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)