Youth dies in firing during idol immersion, 6 policemen suspended simultaneously

Bahraich Violence Updates: मूर्ति विसर्जन दौरान फायरिंग में युवक की मौत, बनी सांप्रदायिक तनाव की स्थिति, एक साथ 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड

मूर्ति विसर्जन दौरान फायरिंग में युवक की मौत, बनी सांप्रदायिक तनाव की स्थिति, Youth dies in firing during idol immersion, 6 policemen suspended simultaneously

Edited By :  
Modified Date: October 14, 2024 / 08:50 AM IST
,
Published Date: October 14, 2024 8:39 am IST

बहराइचः Bahraich Violence Updates उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र के महराजगंज बाजार में रविवार को देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान गोलीबारी और पथराव हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कम से कम सात अन्य लोगों के घायल होने की सूचना है। अब इस मामले को लेकर योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी ने कहा है कि माहौल बिगाड़ने वाले बचेंगे नहीं। लापरवाही पर हरदी एसओ और महसी चौकी इन्चार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है।

Read More : Baba Siddiqui Murder Case Update : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का मध्यप्रदेश कनेक्शन! मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने इस शहर में दी दबिश, धर्मशाला और होटलों में की आरोपियों की तलाश 

Bahraich Violence Updates मिली जानकारी के अनुसार  महसी तहसील के हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे से रेहुआ मंसूर गांव तक मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन जुलूस निकला रहा था। तभी उस स्थान पर दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने डीजे को लेकर आपत्ति जताई। विवाद बढ़ा तो पथराव और गोलीबारी शुरू हो गयी।गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव के निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि गोली लगने से एक अन्य युवक तथा पथराव में छह लोगों के घायल होने की सूचना है। युवक की मौत की खबर जिले में फैलते ही तनाव का माहौल पैदा हो गया। बहराइच शहर, फखरपुर कस्बा और कुछ अन्य स्थानों पर हिन्दू संगठनों ने विसर्जन जुलूस रोक दिए। वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

Read More : Petrol Diesel Latest Price Today: आखिरकार मिल ही गई राहत, 3 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, यहां की सरकार ने जारी किया आदेश 

मामले में एसपी ने कही ये बात

एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि विसर्जन यात्रा के दौरान पथराव की घटना का पूजा समिति के लोगों ने विरोध किया तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई, इससे तनाव और बढ़ गया। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों से 25 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को धरपकड़ के लिए टीमें रवाना कर दी गईं हैं। अधिकारियों उन लोगों को समझाकर प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू करवा दिया है। बवाल के बाद क्षेत्र की करीब 1100 मूर्तियों का विसर्जन रोका गया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद रामलीला समिति के लोगों ने मूर्तियों का विसर्जन शुरू किया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो