उप्र: टैंकर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल |

उप्र: टैंकर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

उप्र: टैंकर और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, दो घायल

Edited By :  
Modified Date: February 24, 2023 / 08:39 AM IST
,
Published Date: February 24, 2023 8:39 am IST

बुलंदशहर (उप्र), 24 फरवरी (भाषा) बुलंदशहर जनपद के खुर्जा देहात क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-91 पर खलसिया गांव के निकट बृहस्पतिवार को एक टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, और दो व्यक्ति घायल हो गए।

खुर्जा देहात थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान साजिब (38) के रूप में की गई है।

इस दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों की पहचान शाहरुख और खालिद के रूप में की गई।

सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद अनियंत्रित टैंकर पलट गया और उसका चालक भाग गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश जारी है।

भाषा सं राजेंद्र सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers