उत्तर प्रदेश: छेड़छाड़ के बीच नर्सिंग छात्रा ई-रिक्शे से कूदी, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार |

उत्तर प्रदेश: छेड़छाड़ के बीच नर्सिंग छात्रा ई-रिक्शे से कूदी, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: छेड़छाड़ के बीच नर्सिंग छात्रा ई-रिक्शे से कूदी, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 05:18 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 5:18 pm IST

पीलीभीत, 18 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में नर्सिंग की एक छात्रा छेड़छाड़ के बीच चलते ई-रिक्शे से कूद गयी। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने घटना के लगभग 12 घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, सुनगढ़ी थानाक्षेत्र में हुई इस घटना के आरोपी को पुरनपुर किंग ढाबा के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विक्रम दहिया ने पत्रकारों को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आईटीआई शिक्षक सतनाम सिंह (पूरनपुर क्षेत्र निवासी) के रूप में हुई, जिसे विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, पीलीभीत के बरखेड़ा थानाक्षेत्र की रहने वाली छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह एक महिला अस्पताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही और इसी सिलसिले में वह प्रतिदिन गांव से शहर आती है।

जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) की छात्रा ने शिकायत में आरोप लगाया कि शुक्रवार सुबह जब वह नौगवां‍ चौराहे के पास से ई-रिक्शे में महिला अस्पताल जाने के लिए सवार हुई तो वाहन में पहले से सवार आरोपी ने दूधिया मंदिर के पास पहुंचते ही उसे फब्तियां कसी और फिर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।

पुलिस के अनुसार, घबराई छात्रा ने चलते ई रिक्शा से छलांग लगा दी, जिससे उसे चोट भी आई हालांकि आरोपी मौका पाकर फरार हो गया और मौके पर उपस्थित लोगों एवं पीड़िता ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई और पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना की गंभीरता पर मामले की जांच के लिए पांच टीमें गठित की।

अधिकारी ने बताया कि साक्ष्य और अन्य जानकारियों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers