उत्तर प्रदेश: सुलतानपुर में सांप के काटने से नौ वर्षीय बच्ची की मौत |

उत्तर प्रदेश: सुलतानपुर में सांप के काटने से नौ वर्षीय बच्ची की मौत

उत्तर प्रदेश: सुलतानपुर में सांप के काटने से नौ वर्षीय बच्ची की मौत

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 05:45 PM IST, Published Date : October 22, 2024/5:45 pm IST

सुलतानपुर, 22 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में सोमवार रात सांप के काटने से नौ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बल्दीराय थाना क्षेत्र के बघौना बाजार में रहने वाले सुखदेव गुप्ता की बेटी अंशिका (नौ) सोमवार रात को खाना खाने के बाद कमरे में सोने के लिए गई थी और जब वह सो रही थी तभी सांप ने उसे कांट लिया।

उन्होंने बताया कि सांप के काटने के बाद अंशिका की आंख खुल गई और वह दर्द से रोने लगी।

अधिकारी ने बताया कि रोने की आवाज सुनकर उसके माता-पिता जाग गए और कमरे से सांप निकलता देख डर गये।

उन्होंने बताया कि परिजन आनन-फानन में बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दवा देकर उसे वापस घर भेज दिया।

अधिकारी ने बताया कि घर पहुंचने के कुछ देर अंशिका की मौत हो गई।

बल्दीराय थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होने पर बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)