बहराइच (उप्र), 25 दिसंबर (भाषा) बहराइच जिले के रुपईडीहा में भारत-नेपाल सीमा के पास पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के संयुक्त दल ने 70 लाख रुपये कीमत की 364 ग्राम चरस जब्त की और तस्करी के आरोप में एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सशस्त्र सीमा बल 42वीं वाहिनी के कार्यवाहक सेनानायक राज रंजन ने बताया कि खुफिया सूचना पर एसएसबी और उत्तर प्रदेश पुलिस के एक संयुक्त दल ने मंगलवार को रुपईडीहा चौकी पर एक नेपाली महिला को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि उसके पास से 364 ग्राम मादक पदार्थ (चरस) बरामद किया गया जिसे उसने अपनी कमर पर लपटे एक छोटे बैग में छिपाया हुआ था।
नेपाली महिला की पहचान जयकला बोहरा रूप में की गई है। पूछताछ में महिला ने मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल होने की बात स्वीकार की है।
इस मामले में स्थानीय पुलिस जांच कर रही है।
भाषा सं राजेंद्र खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश में चरित्र पर संदेह होने पर पति ने…
3 hours agoउप्र : पांच साल की मासूम से दुष्कर्म के दोषी…
3 hours ago