आगरा: यूपी के आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित एक अपार्टमेंट में गाजियाबाद की पेशेवर डांसर को कथित तौर पर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक इवेंट कंपनी के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। डांसर ने बताया कि वह 29 सितंबर को दुबई से लौटी थी, जिसके बाद इवेंट मैनेजर विनय गुप्ता से उससे आगरा के एक पंचसितारा होटल सहित चार जगहों पर प्रस्तुति देने के लिए संपर्क किया।
डांसर के मुताबिक, गुप्ता के बुलाने पर वह आठ अक्टूबर को आगरा आ गई, जहां उसे फतेहाबाद रोड स्थित एक अपार्टमेंट में रखा गया। डांसर ने आरोप लगाया कि अपार्टमेंट में गुप्ता और उसकी पत्नी मीरा ने उसे नशीला पदार्थ मिली चाय पिलाई, जिससे वह बेहोश हो गई। उसने बताया कि इसके बाद गुप्ता ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उस पर देह व्यापार में शामिल होने का दबाव बनाया।
Read More : CG News : बदमाशों को नहीं है खाकी का खौफ, यहां के थाना प्रभारी से की मारपीट, पुलिस ने पांच को दबोचा
ताजगंज थाने के आरक्षी जसवीर सिंह ने बताया कि डांसर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी इवेंट मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसकी पत्नी फरार है। उसकी तलाश जारी है।
नहर से नाबालिग लड़के का शव बरामद, हत्या की आशंका
9 hours agoभाजपा के झंडे के दुरुपयोग के खिलाफ पुलिस ने चलाया…
11 hours ago