प्रतापगढ़, 11 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर थाना जेठवारा क्षेत्र के बछुआ गांव के निकट शनिवार को एक युवक का खून से लथपथ शव सरसों के खेत में पाया गया जिसकी धारदार हथियार से हत्या की गई है।
पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि थाना जेठवारा क्षेत्र के महमूदपुर सराय महासिंह का निवासी मोहम्मद मुकीम अपने बड़े बेटे आमिर के साथ मुंबई में रहकर नौकरी करता है। यहां उसकी पत्नी सायरा बानो बेटे कैफ (20), फैज़ (18) और बेटी जोहरा फातिमा के साथ रहती है।
उन्होंने बताया कि सुबह कैफ पड़ोस के गांव बछुआ में दिनेश पटेल के पास दूध लेने गया था, लेकिन दूध लेकर घर नहीं लौटा। परिजन प्रतीक्षा कर रहे थे, तभी सूचना मिली कि बछुआ गांव के निकट सरसों के खेत में एक शव पड़ा है जिसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया है।
सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और शव की पहचान कैफ के रूप में की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की मां सायरा बानो की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
सं, राजेंद्र, रवि कांत
रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : सहारनपुर में माफिया की जमीन पत्नी के नाम…
2 hours agoदेश और दुनिया में धूम मचा रहा है उत्तर प्रदेश…
2 hours ago