शाहजहांपुर, चार अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पांच सौ रुपये की बख्शीश को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की डंडे से वार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पुवायां थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पुवायां कस्बे में नवरात्र के मौके पर एक ट्रैक्टर एजेंसी बिकने वाले वाहनों पर सजावट का काम करवाती है।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को एक ट्रैक्टर की बिक्री पर ट्रैक्टर को सजाने वाले मिस्त्री धनपाल और राम प्रताप के बीच पांच सौ रुपये की बख्शीश को लेकर विवाद हो गया।
अवस्थी ने बताया कि दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि राम प्रताप ने धनपाल (40) के ऊपर डंडों से ताबड़तोड़ वार किये, जिससे धनपाल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।
उन्होंने बताया की धनपाल (40) की इलाज के दौरान अस्पताल में ही मौत हो गयी।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी राम प्रताप को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया।
वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)