उत्तर प्रदेश: फिरौती के लिए बंधक बनाए गये व्यक्ति को पुलिस ने छुड़ाया, तीन आरोपी गिरफ्तार |

उत्तर प्रदेश: फिरौती के लिए बंधक बनाए गये व्यक्ति को पुलिस ने छुड़ाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: फिरौती के लिए बंधक बनाए गये व्यक्ति को पुलिस ने छुड़ाया, तीन आरोपी गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: November 9, 2024 / 07:42 PM IST
,
Published Date: November 9, 2024 7:42 pm IST

बांदा, नौ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पुलिस ने फिरौती के लिए बंधक बनाए गए एक व्यक्ति को शनिवार को सकुशल छुड़ा लिया और तीन लाख रुपये की मांग करने वाली महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ललितपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद मुश्ताक ने शनिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले लल्लू चौबे (50) नाम के व्यक्ति को कुछ लोगों ने शुक्रवार को झांसी बुलाकर बंधक बना लिया और उसे छोड़ने के बदले तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी।

उन्होंने बताया कि फिरौती के एक लाख रुपये भी दे दिए गए थे।

अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बंधक को सकुशल मुक्त कराने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गईं।

उन्होंने बताया कि शनिवार को पुलिस ने दबिश देकर बंधक बनाए गए लल्लू चौबे को झांसी जिले से सकुशल मुक्त करा लिया।

अधिकारी ने बताया कि इस अपराध में शामिल अखिलेश अहिरवार (30), सतीश सिंह बुंदेला (27) और महिला किरन उर्फ क्रांति (35) को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपियों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनके गिरोह में कई महिलायें शामिल हैं, जो पुरुषों को फोन कर मिलने के बहाने झांसी बुलाकर उन्हें बंधक बना लेती हैं।

उन्होंने बताया कि बंधक बनाए गये लोगों से फिरौती की रकम वसूली जाती है।

मुश्ताक ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)