गोरखपुर, 14 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में जल निगम में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से कथित तौर पर आठ लाख रुपये ऐंठने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, घटना कोतवाली थानाक्षेत्र के छोटे काजीपुर इलाके की है।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने महाराजगंज के रहने वाले रामकृपाल की शिकायत पर आरोपी मिथिलेश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि रामकृपाल ने शिकायत में आरोप लगाया कि मिथिलेश ने व्हाट्सएप के जरिए उसे और रजनीश कुमार को फर्जी नियुक्ति पत्र भेजे और जब उन्हें इस ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने आरोपी से अपनी रकम वापस मांगी लेकिन उसने कथित तौर पर धमकी दी।
शिकायतकर्ता के मुताबिक, रामकृपाल और उसके दोस्त रजनीश की मिथिलेश से मुलाकात कटैया बाजार में एक समारोह के दौरान हुई थी, जहां आरोपी ने रजनीश को 15 दिनों के भीतर जल निगम में क्लर्क की नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि मिथिलेश के दावों पर भरोसा कर उसने और रजनीश ने चार-चार लाख रुपये उसे दिए थे।
अधिकारी ने बताया कि व्हाट्सएप पर नियुक्ति पत्र मिलने के बाद जब दोनों विभाग पहुंचे तो उन्हें पता चला कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी था, जिसके बाद दोनों मिथिलेश से पैसा मांगने गए तो उसने दोनों को जान से मारने की धमकी दी।
अदालत के आदेश पर पुलिस ने शुक्रवार को मिथिलेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया।
क्षेत्राधिकारी (कोतवाली) ओंकार दत्त तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
भाषा सं राजेंद्र जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)