सुलतानपुर, आठ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में मंगलवार अपराह्न गोमती नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, घटना हलियापुर थाना क्षेत्र में हुई।
हलियापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि रंगवा मजरे फत्तेपुर गांव का रहने वाला सुनील निषाद (20) अपने तीन साथियों के साथ गोमती नदी में नहाने गया था।
उन्होंने बताया कि पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में गिर कर डूब गया।
अधिकारी ने बताया कि बड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)