उप्र : बलिया में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान नाचते समय एक व्यक्ति की गिरकर मौत |

उप्र : बलिया में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान नाचते समय एक व्यक्ति की गिरकर मौत

उप्र : बलिया में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान नाचते समय एक व्यक्ति की गिरकर मौत

:   Modified Date:  October 15, 2024 / 02:10 PM IST, Published Date : October 15, 2024/2:10 pm IST

बलिया (उप्र), 15 अक्टूबर (भाषा) बलिया में देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे पर नाचते समय असंतुलित होकर गिर जाने के कारण 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

अधिकारियों के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि संभवत: युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई।

रसड़ा क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद फहीम कुरैशी ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार रात उभांव क्षेत्र के उभांव मोड़ के पास हुई, जब जुलूस में शामिल अन्य लोगों के साथ नाचते समय हिमांशु कन्नौजिया असंतुलित होकर गिर गया।

कुरैशी ने बताया कि उसे सीयर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा मौके पर पहुंचे।

कुरैशी ने बताया, ‘‘प्रारंभिक अंदेशा है कि संभवत: हिमांशु को दिल का दौरा पड़ा होगा, लेकिन जांच जारी है।’’

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर मनीषा खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)