गोरखपुर, नौ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हाल ही में एक कपड़ा व्यापारी की हत्या के मामले में शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान हुमायूंपुर के रहने वाले सैफ के रूप में हुई और मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान चिलुआताल थानाक्षेत्र में सैफ से मुठभेड़ हुई और भागने की कोशिश करने पर पुलिसकर्मियों द्वारा चलाई गयी गोली उसके पैर में लगी।
अधिकारी ने बताया कि सैफ को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर है।
उन्होंने बताया कि पुलिस व्यपारी की हत्या के मामले में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल, कारतूस, गुप्ता से लूटी गई सोने की चेन, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन और कथित तौर पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मथुरा में भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसान की…
13 hours ago