बांदा: Lalitpur Father Video: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में बान थाना क्षेत्र स्थित धमना गांव में 10 साल की लड़की को रस्सी से बांधकर एवं उल्टा लटकाकर पिटाई करने वाले आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी शनिवार को दी। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार किया।
Lalitpur Father Video: बान थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजा दिनेश सिंह ने बताया कि धमना गांव में 10 साल की बच्ची के पैर रस्सी से बांधने और उल्टा लटकाकर पिटाई करने की घटना सात अक्टूबर की है। उन्होंने बताया कि किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जिसका संज्ञान लिया गया।
उन्होंने बताया कि थाने में तैनात उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी पिता गोविंद दास रायकवार (45) को गिरफ्तार किया गया। सिंह के अनुसार, आरोपी पिता को शुक्रवार को संबंधित अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में रायकवार ने बताया कि मामूली सी बात न मानने पर उसने बेटी के साथ मारपीट की थी।
ललितपुर
ललितपुर मे कलयुगी हैवान पिता ने नाबालिग बेटी की बेरहमी से की पिटाई
बेटी को बांधकर उल्टा लटकाकर पिटाई की
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बार थाना क्षेत्र के धमना गांव का मामला।@Uppolice pic.twitter.com/K38Y0i1uu0— PRIME NEWS BHART UP (@presspradeep77) October 12, 2024
आंबेडकर पर शाह के बयान के विरोध में बसपा की…
3 hours agoUP News: ये तो हद है!.. तहसीलदार की गाड़ी की…
4 hours ago