लखनऊ, 26 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को देश के 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां ध्वजारोहण किया। इस दौरान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित अन्य गणमान्य हस्तियां भी वहां मौजूद थीं।
विधानभवन के सामने आयोजित समारोह में राज्यपाल ने परेड की सलामी ली। सबसे पहले राज्यपाल को तोपों की सलामी दी गई और उसके बाद सैन्य व अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने भी सलामी दी।
कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए और पुलिस बल व विभिन्न विभागों के अलावा छात्र-छात्राओं ने भी झांकी निकाली। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति हुई।
इस खास मौके पर विशेष कार्यक्रम के तहत पूरे शहर में 52 सेकेंड के लिए राष्ट्रगान की धुन सुनाई दी।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, विधानभवन के परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में जवानों की कदमताल और मार्च पास्ट ने हर किसी को रोमांचित कर दिया। ब्रास बैंड की धुन पर जवानों के कदमताल को देखकर उपस्थित जनसमूह ने तालियां बजाईं।
परेड ग्राउंड में बड़ी संख्या में लोग इस खास आयोजन का हिस्सा बने। इस मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों-सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण विभाग, कृषि विभाग आदि ने अपनी झांकियां निकाली।
शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस अवसर पर बच्चों ने मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी ली। वहीं, योगी ने बच्चों से बात की और उन्हें टॉफी बांटी।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम शुरू होने से पहले राज्यपाल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल ने पुलिस सेवा में सराहनीय योगदान के लिए पांच सुरक्षाकर्मियों-दिलीप कुमार, प्रमोद मिश्रा, नितिन कुमार, ऋतेश चौहान और करन सिंह यादव को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिह्न (रजत) प्रदान कर सम्मानित किया।
भाषा
आनन्द जितेंद्र पारुल
पारुल
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)