उत्तर प्रदेश: पुलिस से मुठभेड़ के बाद इनामी अपराधी गिरफ्तार |

उत्तर प्रदेश: पुलिस से मुठभेड़ के बाद इनामी अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: पुलिस से मुठभेड़ के बाद इनामी अपराधी गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 3, 2024 / 10:16 AM IST, Published Date : November 3, 2024/10:16 am IST

मऊ, तीन नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से जख्मी होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह ने बताया कि लूट समेत कई जघन्य मामलों में वांछित दीपक और देवदत्त नामक अपराधी की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस ने तड़के करीब चार बजे कोपागंज थाना क्षेत्र के सरौन गांव के पास उन्हें पकड़ने की कोशिश की इस दौरान देवदत्त ने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में देवदत्त बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।

सिंह ने बताया कि देवदत्त के कब्जे से 9,710 रुपये, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देवदत्त, लूट समेत कई आपराधिक मामलों में वांछित था।

भाषा सं सलीम शोभना खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)