बागपत, 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की मेरठ इकाई ने ऑनलाइन भर्ती परीक्षाओं में ‘रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर’ के जरिये प्रश्नदृपत्र हल कराने वाले गिरोह के सदस्य राम चौहान उर्फ राम अवतार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एसटीएफ की मेरठ इकाई के पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि राम चौहान को जिले के बडौत कोतवाली क्षेत्र में एक यात्री टीन शेड से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एसटीएफ द्वारा पंजीकृत एक मामले में वांछित था।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी हरियाणा के पलवल जिले में हसनपुर थानाक्षेत्र के भिडूकी गांव का रहने वाला है।
सिंह ने बताया कि बल ने उत्तर प्रदेश पुलिस में ‘कम्प्यूटर ऑपरेटर’ की ऑनलाईन भर्ती परीक्षा में ‘रिमोट एक्सेस सॉफ्टवेयर’ के जरिये प्रश्न पत्र हल करने वाले सरगना रचित चौधरी सहित 12 सदस्यों को गिरफ्तार किया था।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)