अलीगढ़, 13 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में साइबर जालसाजों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी बनकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की एक सेवानिवृत्त महिला प्रोफेसर से 75 लाख रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित एक अपार्टमेंट में अकेली रहने वाली प्रोफेसर कमर जहां ने इस मामले में 11 अक्टूबर को साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तुरंत संबंधित बैंकों को अलर्ट जारी किया और तफ्तीश में पता चला कि धोखाधड़ी की पूरी रकम 21 अलग-अलग बैंक खातों के माध्यम से भेजी गई हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के कारण 13 लाख रुपये का लेन-देन रोक दिया गया।
मामले की जांच कर रहे साइबर थाने के निरीक्षक वीडी पांडेय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पीड़िता के अनुसार जालसाजों ने उन्हें 10 दिनों से अधिक समय तक ‘डिजिटल अरेस्ट’ में रखा और इस दौरान उन्होंने धन शोधन के मामलों में शामिल होने की बात कहकर ‘गिरफ्तारी’ से बचने के लिए रकम देने के लिए दबाव बनाया।
उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को कमर जहां को फोन करने वाले ने खुद को ईडी का अधिकारी बताया और कहा कि उन्होंने धन शोधन से जुड़े कुछ संदिग्ध बैंक लेनदेन किए हैं और अगर उन्हें गिरफ्तारी से बचना है तो तुरंत बताये गये बैंक खातों में एक निश्चित धनराशि जमा करनी होगी।
पांडेय ने बताया कि कमर जहां को इस लेनदेन के लिए कुछ बैंक खातों के नंबर दिए गए थे।
उन्होंने बताया कि पीड़िता ने घबराकर जालसाजों की मांगें मान लीं और उनसे धीरे-धीरे कर 75 लाख से ज्यादा रुपये ऐंठ लिये।
अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले ही पीड़िता को लगा कि उसके साथ धोखा हुआ है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस का रुख किया।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
लखनऊ की महिला ने एक घंटे से अधिक समय तक…
50 mins ago