Five pilgrims injured in truck-car collision in Pilibhit

दर्दनाक हादसे का शिकार हुए मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु, देखकर कांप उठी लोगों की रूह

दर्दनाक हादसे का शिकार हुए मां पूर्णागिरी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालु! Five pilgrims injured in truck-car collision

Edited By :  
Modified Date: April 9, 2023 / 10:02 AM IST
,
Published Date: April 9, 2023 9:52 am IST

पीलीभीत: Five pilgrims injured in truck-car collision उत्तराखंड स्थित मां पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार की पीलीभीत जिले के सेहरामऊ थाना इलाके में शनिवार को एक ट्रक से टक्कर हो जाने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Read More: एक के बाद एक हुए लगातार 4 निलंबन, निर्माण कार्य में अनियमितता के चलते लिया एक्शन 

Five pilgrims injured in truck-car collision पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीतापुर जिले में खैरपुर क्षेत्र के रहने वाले धीरज, देवेन्द्र पटेल, पीयूष, मनीष कुमार और शुभम वर्मा कार में सवार होकर उत्तराखंड स्थित प्राचीन मां पूर्णागिरी मंदिर जा रहे थे, लेकिन जिले के सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कजरी के पास सामने से आ रहे ट्रक से उनकी कार की टक्कर हो गई।

Read More: Maharashtra Covid Cases: कोरोना से 1 और संक्रमित की मौत, पूरे प्रदेश में एक ही दिन में मिले 600 से अधिक नए मरीज

उन्होंने बताया कि हादसे में कार सवार पांच श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सेहरामऊ उत्तरी थाना के प्रभारी निरीक्षक के के शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को सड़क हादसे की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि इस घटना की लिखित शिकायत अभी पुलिस को नहीं दी गई है और शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक