उत्तर प्रदेश: व्यक्ति को बंधक बनाकर पीटने के लिए पूर्व विधान पार्षद समेत पांच लोगों पर मुकदमा |

उत्तर प्रदेश: व्यक्ति को बंधक बनाकर पीटने के लिए पूर्व विधान पार्षद समेत पांच लोगों पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश: व्यक्ति को बंधक बनाकर पीटने के लिए पूर्व विधान पार्षद समेत पांच लोगों पर मुकदमा

Edited By :  
Modified Date: November 23, 2024 / 04:37 PM IST
,
Published Date: November 23, 2024 4:37 pm IST

शाहजहांपुर, 23 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और विधान परिषद के पूर्व सदस्य व उनके सहयोगियों के खिलाफ एक व्यक्ति को बंधक बनाकर कथित तौर पर डंडे से पीटने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रामचंद्र मिशन थानाक्षेत्र के दनियापुर गांव में रहने वाला विशाल शुक्रवार को शहर में काम करने गया था कि तभी पूर्व विधान पार्षद संजय मिश्रा, दीपक और दीवान वहां आ गये और उसे कार में बैठाकर एक खेत में ले गए, जहां उसे पीवीसी के पाइप से बुरी तरह पीटा गया।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद वे विशाल को अपने इंटर कॉलेज में ले गए, जहां उसे फिर पाइप व डंडों से पीटा गया।

उन्होंने बताया कि जब विशाल की मां उसे बचाने के लिए पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत संजय मिश्रा समेत तीन लोगों को नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

वहीं पूर्व एमएलसी मिश्रा ने बताया कि 18 नवंबर को उनके भाई की कुछ लोगों ने पिटाई की थी और जब वह मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे तो पुलिस ने मामूली धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की, जिसके जवाब में हम पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers