बिजनौर, 30 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बुधवार को एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मंडावर थाना क्षेत्र के फराश टोला में रहने वाले 60 वर्षीय शमीम अपनी पत्नी शमीमा और अपने 18 वर्षीय बेटे शारिक को लेकर दवा लेने के लिये उत्तराखंड के लक्सर जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि रास्ते में रामजीवाला छकड़ा के पास किसी अज्ञात वाहन ने शमीम की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में शमीम और शारिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शमीमा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं. सलीम मनीषा जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)