उप्र: महोबा में बहू की हत्या करने के बाद ससुर ने की आत्महत्या |

उप्र: महोबा में बहू की हत्या करने के बाद ससुर ने की आत्महत्या

उप्र: महोबा में बहू की हत्या करने के बाद ससुर ने की आत्महत्या

Edited By :  
Modified Date: September 15, 2024 / 09:18 AM IST
,
Published Date: September 15, 2024 9:18 am IST

बांदा (उप्र), 15 सितंबर (भाषा) महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी बहू की कथित रूप से हत्या करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

महोबकंठ थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राधेश्याम वर्मा ने रविवार को बताया कि थाना क्षेत्र के चौका गांव में शनिवार को रवि कुशवाहा की पत्नी माया देवी (32) का खून से लथपथ शव उसके घर के अंदर चारपाई पर मिला और उसके गले पर घाव के गहरे निशान थे।

उन्होंने बताया कि माया के पिता रामकिशन कुशवाहा ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप अपने दामाद रवि और समधी गोपाल कुशवाहा (58) पर लगाया लेकिन शनिवार को रात करीब नौ बजे सूचना मिली कि गोपाल का शव खेत में एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला है।

पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आशंका जताई कि गोपाल ने कार्रवाई के भय से आत्महत्या की होगी।

वर्मा ने बताया कि रामकिशन कुशवाहा की तहरीर के आधार पर माया के पति रवि और ससुर गोपाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि रवि फिलहाल फरार है।

भाषा सं आनन्द शोभना सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers