उप्र : कौशांबी में लूटपाट के दो आरोपियों से मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार |

उप्र : कौशांबी में लूटपाट के दो आरोपियों से मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

उप्र : कौशांबी में लूटपाट के दो आरोपियों से मुठभेड़, एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

Edited By :  
Modified Date: November 22, 2024 / 05:08 PM IST
,
Published Date: November 22, 2024 5:08 pm IST

कौशांबी, 22 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों से हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूट का माल बरामद किया है। वहीं, दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते बुधवार की शाम सर्राफा व्यवसायी वीरेंद्र कुमार मौर्य, उदहिन बाजार स्थित अपनी दुकान बंद करके घर वापस जा रहे थे। तभी जगन्नाथपुर गांव के पास ही मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश उन्हें रोककर गहनों से भरा बैग छीन कर भागने लगे। व्यवसायी के बैग में चार किलोग्राम चांदी और 20 ग्राम सोने के आभूषण थे।

उन्होंने बताया कि वीरेंद्र ने एक बदमाश मोनू को पकड़ लिया और ग्रामीणों की सहायता से पुलिस को सौंप दिया। बाकी दोनों बदमाश गहनों से भरा बैग लेकर भाग गए। इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 309(6) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीमें गठित कर घटना की जांच करने के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया था।

पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के खुलासे के क्रम में बीती रात मुखबिर की सूचना पर संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आलमचंद-मूरतगंज मार्ग पर जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पारस नाथ पटेल (30) के बाएं पैर में गोली लगी जबकि दूसरा बदमाश दीपू अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पारसनाथ पटेल के कब्जे से लूटे गए जेवरात, घटना में प्रयुक्त देसी तमंचा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

भाषा

सं, राजेंद्र, रवि कांत रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)