उप्र : पीलीभीत में सांड के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत |

उप्र : पीलीभीत में सांड के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत

उप्र : पीलीभीत में सांड के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत

Edited By :  
Modified Date: October 8, 2024 / 10:19 PM IST
,
Published Date: October 8, 2024 10:19 pm IST

पीलीभीत (उप्र), आठ अक्टूबर (भाषा) पीलीभीत जिले के करेली थाना इलाके में एक आवारा सांड ने मंगलवार को शौच के लिए जा रही बुजुर्ग महिला को पटक कर मार डाला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम भदेनकंजा की रहने वाली 75 वर्षीय रामलली शाम को शौच के लिए घर से कुछ दूरी पर जा रही थीं, तभी सांड ने उन पर हमला कर दिया।

पुलिस के अनुसार, बुजुर्ग होने की वजह से वह भाग नहीं सकीं और सांड ने उन्हें कई बार पटक दिया। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण और परिवार के सदस्य मौके पर पहुंच गए और मुश्किल से सांड को भगाया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)