सुलतानपुर (उप्र), 28 मई (भाषा) सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को करीब 11 बजे बिजली के खंभे में करंट उतरने से एक बच्चा उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
कुड़वार थाने के पुलिस उप निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के भंडरा चन्द्रकला गांव निवासी स्वतंत्र कुमार द्विवेदी का पुत्र सौरभ द्विवेदी (आठ) अपने खेत से घर की तरफ आ रहा था, तभी रास्ते में वह लोहे के बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया जिसमें करंट उतर आया था।
उन्होंने बताया कि करंट लगने से सौरभ झुलस गया। उसके परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं आनन्द सुरभि
सुरभि
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ट्रक में फंसकर 300 मीटर तक घिसटते रहे युवक
6 hours agoसमाज को बांटने का काम कर रहे कांग्रेस और उसका…
6 hours agoअज्ञात वाहन की टक्कर से कांस्टेबल की मौत
7 hours ago