मऊ, 27 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में एक राजकीय बाल सुरक्षा गृह से आठ कैदी फरार हो जाने से हड़कंप मच गया। उनमें से छह कैदियों को पकड़ लिया गया है, बाकी दो कैदियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि शनिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह से रसोई के रास्ते आठ किशोर कैदी भाग गए थे। उनमें से छह कैदियों को अभी तक पकड़ लिया गया है जबकि दो अन्य कैदियों की तलाश की जा रही है। मामले में भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कार्यवाही चल रही है।
इस मामले की जांच करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि बाल कैदी कैसे फरार हुए थे और इसमें किसकी संलिप्तता है, इसकी जांच चल रही है।
भाषा
सं, सलीम, रवि कांत
रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)