बांदा, नौ नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में निर्धारित क्षमता से अधिक बालू भरने के आरोप में जब्त किया गया एक डंपर जसपुरा थाना परिसर से रातों-रात गायब हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बांदा सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि निर्धारित क्षमता से अधिक बालू भरने के आरोप में बृहस्पतिवार को जब्त किया गया एक डंपर शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात जसपुरा थाना परिसर से गायब हो गया।
उन्होंने बताया कि सात नवंबर की रात को जसपुरा क्षेत्र के नायब तहसीलदार वेद प्रकाश और जसपुरा थानाध्यक्ष मोनी निषाद ने गौरी-अमारा संपर्क मार्ग से गुजर रहे बालू से भरे डंपर को जब्त कर जसपुरा थाना में सुपुर्द करा दिया था।
अधिकारी ने बताया कि आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अज्ञात लोगों के खिलाफ डंपर चोरी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सिंह ने एक सवाल के जवाब में बताया, “डंपर गायब होने के मामले में अगर किसी पुलिसकर्मी की संलिप्तता सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मैं मंत्री पद से हटाए जाने के लिए तैयार हूं:…
3 hours agoआगरा में नकली घी बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, 18…
6 hours agoउप्र : मां और चार बहनों की हत्या मामले में…
6 hours ago