उत्तर प्रदेश: चालक ने मालगाड़ी को पलटने से बचाया, पटरी पर रखा था अवरोधक |

उत्तर प्रदेश: चालक ने मालगाड़ी को पलटने से बचाया, पटरी पर रखा था अवरोधक

उत्तर प्रदेश: चालक ने मालगाड़ी को पलटने से बचाया, पटरी पर रखा था अवरोधक

:   Modified Date:  November 16, 2024 / 11:02 PM IST, Published Date : November 16, 2024/11:02 pm IST

बरेली, 16 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक मालगाड़ी के लोको पायलट ने रेल पटरी पर लोहे का गार्टर और सीमेंट का खंभा देखने के बाद दिबनापुर स्टेशन के पास आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को पलटने से बचा लिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (उत्तर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात हाफिजगंज थाना क्षेत्र में हुई।

उन्होंने बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों ने ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश रची थी हालांकि गनीमत रही कि हादसा टल गया।

अधिकारी ने बताया कि हाफिजगंज थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई गयी है।

पूर्वोत्तर रेलवे के बरेली इज्जतनगर मण्डल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि एक मालगाड़ी शुक्रवार रात पीलीभीत से बरेली की ओर आ रही थी कि तभी सैंथल रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर शरारती तत्वों ने टूटी हुई सीमेंट की बेंच रख दी।

उन्होंने बताया कि लोको पायलट ने ट्रेन की पटरी पर रखी बेंच को देख लिया और उसकी सतर्कता के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हाफिजगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है और आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं।

राजेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जब रेलवे स्टाफ पहुंचा तो उन्होंने देखा कि पटरी पर सीमेंटेड बेंच के टुकड़े और लगभग 1.25 मीटर लंबा लोहे का गाटर पड़ा हुआ था।

उन्होंने बताया कि ये अवरोधक अगर समय रहते नहीं हटाए गए होते तो गाड़ी पटरी से उतर सकती थी, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हो सकता था।

अधिकारी ने बताया कि इस कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)