उप्र : बस के ट्रेलर से टकराने से चालक की मौत, 13 यात्री घायल |

उप्र : बस के ट्रेलर से टकराने से चालक की मौत, 13 यात्री घायल

उप्र : बस के ट्रेलर से टकराने से चालक की मौत, 13 यात्री घायल

:   Modified Date:  October 18, 2024 / 01:58 PM IST, Published Date : October 18, 2024/1:58 pm IST

भदोही, 18 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर वाराणसी से प्रयागराज जा रही तेज रफ्तार रोडवेज बस शुक्रवार सुबह एक ट्रेलर से टकरा गई, जिससे बस चालक की मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि घायलों में पांच की हालत गंभीर है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि यह घटना औराई थाना क्षेत्र के महारजगंज ओवर ब्रिज के पास हुई और इसमें मारा गया बस चालक राम विशाल (40) हमीरपुर जिले के लोदी पुर का रहने वाला था।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान के मुताबिक, रोडवेज बस के आगे चल रहा ट्रेलर लोहे की चादर लादकर ले जा रहा था।

उन्होंने बताया कि बस जब ओवर ब्रिज के पास पहुंची, तभी चालक को झपकी आई और तेज रफ्तार बस ट्रेलर में टक्कर मारते हुए रुकी।

चौहान के अनुसार, बस में कुल 32 यात्री सवार थे, जिनमें से 13 घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से पांच को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

उन्होंने बताया चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।

भाषा

सं जफर मनीषा पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)