अमेठी, दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रसायन से भरा भारत पेट्रोलियम का टैंकर अनियंत्रित होकर पलटने से वाहन में आग लग गयी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इस हादसे में चालक और उसका सहयोगी झुलस गया।
पुलिस के मुताबिक, भारत पैट्रोलियम का यह टैंकर शाहजहांपुर से झारखंड की ओर जा रहा था।
जगदीशपुर थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि टैंकर में किस तरह का रसायन था, इसकी जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बगाही गांव के पास टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गय, जिससे वाहन में आग लग गई।
अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में चालक और खलासी झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि हालत गंभीर होने के कारण चालक को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर स्थानांतरित कर दिया गया जबकि उसके सहयोगी का इलाज जगदीशपुर में किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र : ट्रैक्टर से कुचल कर एक व्यक्ति की मौत
2 hours agoगोरखपुर: करणी सेना ने युवक की हत्या के आरोपियों को…
14 hours agoउत्तर प्रदेश: सपा विधायक जाहिद बेग की फरार पत्नी की…
15 hours ago