उत्तर प्रदेश : इटावा लायन सफारी पार्क में एक शावक की मौत |

उत्तर प्रदेश : इटावा लायन सफारी पार्क में एक शावक की मौत

उत्तर प्रदेश : इटावा लायन सफारी पार्क में एक शावक की मौत

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 07:13 PM IST, Published Date : June 25, 2024/7:13 pm IST

इटावा, 25 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में लायन सफारी पार्क में 25 दिन के एक शावक की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

सफारी पार्क के उप निदेशक डॉ. विनय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि गत एक जून को लायन सफारी पार्क में शेरनी नीरजा ने तीन शावकों को जन्म दिया था।

उन्होंने बताया कि शावकों को जन्म देने के बाद से शेरनी अपने एक शावक को अपना दूध नहीं पिला रही थी इसलिये सफारी के कर्मचारियों ने इस शावक की नियमित रूप से देखरेख की और नियमित रूप से दूध पिलाया।

सिंह के मुताबिक, यह शावक 21 जून से दूध कम पी रहा था, जिसके बाद से चिकित्सक उसके स्वास्थ्य की देखरेख में जुटे थे हालांकि मंगलवार सुबह शावक की मृत पाया गया।

उन्होंने बताया कि शावक की मृत्यु के कारण जानने के लिए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिये बरेली स्थित आईवीआरआई भेजा जायेगा।

उप निदेशक ने बताया कि शेरनी के बाकी बचे दोनों शावक लगातार दूध पी रहे हैं और स्वस्थ हैं ।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)