vikas agrahari on smriti irani : अमेठी, उत्तर प्रदेश के अमेटी से एक बड़ी खबर सामने आयी है। पहले सुबह खबर आयी थी कि कांग्रेस के राज्य सह-समन्वयक विकास अग्रहरि केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए है।
vikas agrahari join bjp in amethi : इसी पर अब विकास अग्रहरि ने वीडियो जारी कर कहा है कि ‘मैं किसी काम से सांसद जी (स्मृति ईरानी) से मिलने गया था, वहां मुझे पटका पहनाकर तस्वीर खींच ली गई और फिर बताया गया कि मैंने BJP जॉइन कर ली है। मैं इस खबर का खंडन करता हूं, मैंने BJP जॉइन नहीं की है। मैं कांग्रेस में ही हूं।”
read more: मोदी सरकार के कार्यकाल में ही पूर्वोत्तर मुख्यधारा में शामिल हो सका: नड्डा
#WATCH विकास अग्रहरि ने कहा, "मैं अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर उनसे मिलने गया था। जब लोग एक-दूसरे से मिलते हैं तो औपचारिक स्वागत होता है। वहां भी ऐसा ही हुआ लेकिन बाद में जब मैं वापस आया तो मुझे पता चला कि मीडिया में खबरें हैं कि मैं भाजपा में शामिल हो गया हूं लेकिन सच्चाई यह… https://t.co/6pBFj3kgxU pic.twitter.com/WTAPV6DAQy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2024
उप्र : एएमयू परिसर को बम से उड़ाने की धमकी…
3 hours agoउप्र : बस और ट्रक की टक्कर में बस के…
3 hours agoउप्र : बस और ट्रक की टक्कर में बस परिचालक…
4 hours ago