उत्तर प्रदेश पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की पहली पुण्यतिथि पर राजनाथ, योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी |

उत्तर प्रदेश पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की पहली पुण्यतिथि पर राजनाथ, योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी

उत्तर प्रदेश पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की पहली पुण्यतिथि पर राजनाथ, योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि दी

:   Modified Date:  November 9, 2024 / 11:14 PM IST, Published Date : November 9, 2024/11:14 pm IST

लखनऊ, नौ नवंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं ने शनिवार को पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन को उनकी पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

‘गोपाल जी’ के नाम से प्रसिद्ध टंडन लखनऊ पूर्व से तीन बार विधायक रहे थे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘उनका निधन न केवल पार्टी के लिए, बल्कि लखनऊ की जनता के लिए भी अपूरणीय क्षति है।’’

रक्षा मंत्री ने टंडन के सरल व्यक्तित्व तथा उनके सामाजिक योगदान को याद किया और कहा कि उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि टंडन हमेशा समाज और जनता के हितों के लिए समर्पित रहे।

भाजपा की लखनऊ इकाई ने एक बयान में स्थानीय सांसद के हवाले से कहा, ‘‘वह लखनऊ के लोगों को अपना परिवार मानते थे और लखनऊ के लोग भी उन्हें अपना सदस्य मानते थे।’’

एक आधिकारिक बयान के अनुसार योगी ने ‘गोपाल जी’ के साथ अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक अनुभव साझा करते हुए उन्हें सच्चे जनसेवक और समर्पित नेता के रूप में याद किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ गोपाल जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दृष्टिकोण को उत्तर प्रदेश में उतारने में पूरी लगन के साथ मेहनत की।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ में एसजीपीजीआई (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान), आरएमएल (राम मनोहर लोहिया) और अन्य चिकित्सा संस्थानों के विकास के लिए उन्होंने लगातार प्रयास किया।

उन्होंने कहा, ‘‘गोपाल जी ने राज्य में चिकित्सा संस्थानों की स्थिति सुधारने के लिए अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन किया।’’

आदित्यनाथ ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए भी टंडन सकारात्मक रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी सकारात्मकता दिखाई। वे हमेशा दूसरों को अपने स्वास्थ्य के बारे में आश्वस्त करते थे।’’

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री असीम अरुण, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा समेत भाजपा के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

भाषा आनन्द खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)