मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया |

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन पर शोक व्यक्त किया

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 05:14 PM IST
,
Published Date: December 16, 2024 5:14 pm IST

लखनऊ, 16 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन पर शोक जताते हुए सोमवार को कहा कि उनका निधन संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर कहा,‘‘विश्व विख्यात तबला वादक, ‘पद्म विभूषण’ उस्ताद जाकिर हुसैन जी का निधन अत्यंत दुःखद एवं संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है।’’

उन्होंने कहा,”ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को सद्गति एवं उनके शोकाकुल परिजनों और शोक संतप्त प्रशंसकों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

प्रसिद्ध तबला वादक जाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

परिवार ने एक बयान में कहा कि हुसैन की मृत्यु फेफड़े संबंधी समस्या ‘‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस’’ से उत्पन्न जटिलताओं के कारण हुई। वह 73 वर्ष के थे ।

भाषा जफर राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers