उप्र : सुलतानपुर में सीएचसी अधीक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत |

उप्र : सुलतानपुर में सीएचसी अधीक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

उप्र : सुलतानपुर में सीएचसी अधीक्षक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

Edited By :  
Modified Date: March 17, 2025 / 07:41 PM IST
,
Published Date: March 17, 2025 7:41 pm IST

सुलतानपुर, 17 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के बल्दीराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश यादव सोमवार को अपने आवास पर ही थे और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया था।

सीएचसी के कर्मचारियों ने उन्हें शिविर के आयोजन का ध्यान दिलाया, तो उन्होंने जवाब दिया कि अभी आ रहा हूं। इसके बाद काफी देर हो गई और चिकित्स अधिकारी डॉ. रमेश यादव नहीं पहुंचे।

सीएचसी के कर्मचारी उन्हें कॉल करते रहे, घंटी बजती रही लेकिन फोन नहीं उठा। अंत में सीएचसी के कर्मचारी उनके कमरे पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक कोशिश के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, तब पुलिस को सूचना दी गई।

बल्दीराय थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसी, तो डॉक्टर कमरे में नहीं थे। पुलिस ने शौचालय में चिकित्सक को मृत अवस्था में पाया। अचनाक मौत की सूचना से सीएचसी के आसपास भीड़ जमा हो गई।

बल्दीराय की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) गामिनी सिंगला समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिवार को इस बारे में सूचित किया गया है। चिकित्सक का परिवार लखनऊ में रहता है।

कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चिकित्सक की मौत हृदय गति रुकने से हुई। लेकिन, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने पर ही सही कारणों का पता चल सकेगा।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत

रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)