मुजफ्फरनगर (उप्र), 16 जुलाई (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले में सड़क पर कथित तौर पर जुमे की नमाज अदा करने के आरोप में 26 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मस्जिद के इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के रहमत नगर इलाके में मस्जिद के बाहर सड़क पर नमाज पढ़ने के आरोप में शनिवार रात मस्जिद के इमाम मौलाना नसीम और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इमाम को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सड़क पर नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।
सिंह ने बताया कि पुलिस वायरल वीडियो की मदद से वहां मौजूद लोगों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
भाषा सं सलीम धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)