बांदा, दो नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के एक गांव में शनिवार को इनवर्टर से करंट लगने पर भाई-बहन की मौत हो गयी जबकि मां बुरी तरह से झुलस गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
फतेहपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विजय शंकर मिश्र ने बताया कि चांदपुर थाना क्षेत्र के बीघनपुर गांव में जयकरण सैनी के 13 वर्षीय बेटे शिवकुमार को इनवर्टर से करंट लग गया, जिसे बचाने में उसकी बहन ज्योति (17) और मां सियाजानकी (40) भी करंट की चपेट में आ गईं।
उन्होंने बताया कि कानपुर में इलाज के दौरान शिवकुमार और उसकी बहन ज्योति की मौत हो गयी जबकि बुरी तरह से झुलसी मां का इलाज किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
भाषा सं आनन्द जितेंद्र
जितेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)